पूरे देश भर में गर्मियों आने वाली है, ऐसे में कूलर व पंखे भी फेल हो जाएंगे, भकभकाती गर्मी को देखते हुए लोगों का मन AC पर आ जाएगा, लेकिन AC लेने के लिए बहुत ज्यादा पैसे भी होने चाहिए, तो आज के इस लेख में हम आपके लिए कम कीमत में आने वाला Voltas का 1.5 Ton Window AC लाए हैं, जो कम कीमत में आने के साथ-साथ कमरे को कुछ ही देर में बर्फ जैसा ठंडा कर देगा. आपको बता दें ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह AC अब तक की सबसे सस्ती कीमत में मिल रहा है. Voltas के इस AC की कीमत पहले 42,989 रूपये थी, लेकिन अब यह अपनी सबसे सस्ती कीमत मात्र 28,590 रूपये में मिल रही है. चलिए जानते हैं Voltas 1.5 Ton Window AC की सभी विशेषताएं, कीमत और वारंटी के बारे में विस्तार से…

Voltas 1.5 Ton Window AC कीमत और वारंटी:
आपको बता दें voltas का 1.5 टन 3 star window AC इ-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 28,590 रूपये की कीमत में देखने को मिल जाएगा, लेकिन आपको यह विंडो AC EMI पर भी अवेलेबल किया जा रहा है, इसे आप 1400 रूपये महीने की किस्त के साथ खरीद सकते हैं. इसके साथ-साथ Voltas 1.5 Ton Window AC पर 1 साल की वारंटी और इसके कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी भी दी जाएगी.
Read This: 125cc की ये बाइक मिल जाएगी सस्ते में, 66Km के माइलेज के साथ, IBS वेरिएंट मिलेगा 97 हजार में
Voltas 1.5 Ton Window AC फीचर्स:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोल्टास का यह 1.5 Ton AC आपको 3 स्टार रेटिंग के साथ मिल रहा है. आपको इसमें एक ऑटो डस्ट फिल्टर दिया गया है जो कि इसकी हवा को साफ रखने में मदद करता है, इसके साथ-साथ यह AC ऑटो स्टार्ट ऑप्शन के साथ आता है. बता दूं ये AC 120 से 150 स्क्वायर फीट के कमरे को बेहद आसानी से ठंडा कर सकता है. इसके अलावा यह ऐसी 230 वोल्टेज के साथ आसानी से चल सकती है. आपकी सुविधा के लिए बता दें तो वोल्टास का यह विंडो AC सिर्फ कुछ ही देर में आपके कमरे को बर्फ जैसा ठंडा कर सकता है. बता दें आपको इस AC पर 1 साल की वारंटी देखने को मिलेगी और इसके कंप्रेसर पर 5 साल तक की वारंटी दी जाएगी.