आज के इस आधुनिक जमाने में पर्यावरण की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हर दिन एक न एक डीजल व पेट्रोल की गाड़ियां और मोटरसाइकिल लॉन्च होती जा रही है, जिसके कारण पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है और इसे देखते हुए ही मार्केट में Hero कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल्स लॉन्च करना शुरू कर दिया है. जी हां, आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Hero Lectro C3 Electric Cycle के बारे में..

Hero Lectro C3 Electric Cycle रेंज और टॉप स्पीड
आजकल के लोग पर्यावरण को देखते हुए ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में विश्वास रखते हैं, लेकिन अगर आपको अपना स्वास्थ्य भी अच्छा रखना है तो आ गई है hero कंपनी की बेहतरीन Hero Lectro Cycle जो कि पर्यावरण के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज की बात करें तो यह सिर्फ एक बार चार्ज करने पर लगभग 35 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक की दूरी को 25 km/h की टॉप स्पीड के साथ तय कर लेती है.
किसी भी साइकिल में इससे बेहतरीन रेंज और रफ्तार मिलना शायद ही मुमकिन होगा क्योंकि इतनी रेंज में तो इलेक्ट्रिक स्कूटर होते हैं लेकिन Hero कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लोगों के बजट, पर्यावरण और स्वास्थ्य को देखते हुए बनाया है.
Hero Lectro C3 Electric Cycle मोटर और बैटरी
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में शानदार रेंज और टॉप स्पीड तो मिल ही रही है, लेकिन उसके साथ-साथ Hero कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल में दमदार मोटर और बैटरी भी दी है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल 250 watt की BLDC मोटर के साथ आती है जो कि लंबी दूरी को आराम से तय करने में सक्षम बनाती है. Hero Lectro Electric Cycle की बैटरी की बात करें तो यह साइकिल 8.7 Ah की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है जो कि सिंगल चार्ज में लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी को तय कर सकती है और यह बैटरी लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
Hero Lectro C3 Electric Cycle कीमत और EMI
ज्यादातर लोग अपने स्वास्थ्य खराब होने पर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं लेकिन Hero Lectro Electric Cycle आप लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए लाभदायक है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत बेहद कम है जो कि मात्र 25,999 रूपये की Flipkart पर मिल रही है. Hero Electric Cycle को आप लोगों के खरीदने के लिए EMI ऑप्शंस भी अवेलेबल कराए है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने के लिए आप लोगों को केवल हर महीने 1273 रुपए की किस्त भरनी होगी.