अगर आप लोग भी किसी टीवी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं LG की 43 इंची 4K स्मार्ट एलइडी, जिसमें आप 2K और 4K वीडियो क्वालिटी के साथ बेहतरीन वीडियो रेजोल्यूशन का मजा भी ले सकते हैं. अगर आपका मन किसी अन्य टीवी को खरीदने का है तो अभी अपने मन को बदल लीजिए क्योंकि LG की यह टीवी ई कॉमर्स वेबसाइट Tata Neu पर पूरे 15,000 रूपये सस्ती हो चुकी है, इसके अलावा आपको HDFC Credit card द्वारा खरीदने पर 5,000 रूपये का एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिल जाएगा. चलिए आज के इस लेख में आप लोगों को LG 4K Smart LED के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताते हैं. तो चलिए जानते हैं LG 4K Smart LED के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.

LG 4K Smart LED विशेषताएं:
सबसे पहले आपको इस LG 4K Smart LED की डिस्पले क्वालिटी के बारे में बता देते हैं, आपको इसमें 2K और 4K की हाई क्वालिटी डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो कि ना ही आपका टीवी देखने का अनुभव बढ़ाएगी बल्कि आपके टीवी देखने का नजरिया ही बदल देगी. जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है, जो टीवी की फंक्शन को बहुत ही स्मूथली रन करेगा. इसके अलावा आपको इस स्मार्ट एलइडी में चार HDMI पोर्ट भी मिलेंगे. साथ ही इसमें मिलने वाली साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो आपको डॉल्बी एटमॉस जैसी हाई क्वालिटी साउंड प्रदान की गई है.
आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें तो इसमें वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है, जो कि रिमोट में लगा हुआ है. इसका प्रयोग करके आप रिमोट द्वारा बोलकर टीवी में कुछ भी सर्च कर सकते हैं. बता दूं इसमें मिलने वाले सभी ऑनलाइन स्ट्रीम चैनल और प्लेटफार्म, तो आपको इसमें यूट्यूब, जिओ सिनेमा, हॉटस्टार, सोनी लिव, फैन कोड, जैसे कई चैनल दिए गए हैं. जिन्हे देखकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं. आपको इसमें 3GB रैम और 8GB स्टोरेज दिया गया है, इसके अलावा आपको LG 4K Smart LED पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.
LG 4K Smart LED कीमत और डिस्काउंट:
आपकी जानकारी के लिए बता दें तो ई कॉमर्स वेबसाइट Tata Neu पर आपको इस स्मार्ट LED पर पूरे 15,000 रूपये की छूट मिल रही है, बात करें LG 4K Smart LED की कीमत की तो पहले इसकी कीमत 41,000 रूपये थी, लेकिन आपको 15,000 की छूट मिलने के बाद अब इसकी कीमत मात्र 25,999 रूपये रह गई है. इसके अलावा आपको LG की इस स्मार्ट एलइडी पर HDFC क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदने पर एक्स्ट्रा 5,000 का कैशबैक भी मिल जाएगा. Tata Neu वेबसाइट पर आपको अनेकों डिस्काउंट ऑफर्स देखने को मिल जाएंगे.